अपनी पूरी जिंदगी में महिलाएं कभी ना कभी यू.टी.आई. इंफेक्शन की शिकार जरूर होती है। यू.टी.आई. यानि यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन। वैसे तो यह रोग पुरुषों और बच्चों को हो जाता है लेकिन महिलाएं इसकी ज्यादा शिकार देखी जाती है। यूरीन ट्रैक्ट की यह इंफैक्शन अगर बढ़ जाए तो इसका असर किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है। किडनी तक ये इंफेक्शन पहुंच जाए तो किडनियों को नुकसान पहुंच सकता है। यूटीआई इंफेक्शन के संकेत यू.टी.आई. इंफैक्शन होने पर यूरिन पास करते जलन, बार-बार यूरिन आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना और यूरिन से बदबू आने जैसी समस्या होती है। अगर इंफेक्शन किडनी तक पहुंच गया हो तो पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होने लगता है और मरीज को बुखार, ठंड लगना या उल्टी आने जैसा लगता है। स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता और शरीर सुस्त रहने लगता है।किन महिलाओं को अधिक समस्या? ये समस्या उन लोगों को ज्यादा होती हैं जो -लंबे समय तक यूरिन को रोके रखते हैं -पानी कम पीते हैं -जिन्हें शुगर की बीमारी है -जो प्राइवेट पार्ट की सफाई नहीं रखते - जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है -सेक्सुअल एक्टिव महिलाओं को -प्रेगनेंसी और मेनोपॉज के दौरान -जो महिलाएं गर्भनिरोधक अधिक इस्तेमाल करती हैं -एंटीबॉयोटिक दवाइयां ज्यादा लेने वालों को -और जिन्हें किडनी स्टोन की समस्या रहती हैं उन्हें ये इंफेक्शन जल्दी हो जाता है।
#BarBarYoniMeKhujliJalanKyuHotiHai